प्रयागराज निवासियों को जल्द ही प्रयागराज में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति। रेल ओवर ब्रिज निर्माण के कार्य के कारण खुदे गड्ढ़ों से परेशान लोगों के लिए अब राहत वाली खबर है अगले महीने जिले के तीन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण पूरा हो जाएगा इन आरओबी को बनाने का कार्य और तेज कर दिया गया है सोमवार 26-02-2024 को वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज में विभिन्न कार्यरत परियोजनाओं का निरीक्षण किया और काम को मार्च के आखिरी सप्ताह तक पूरा करने के लिए कहा।
शहर में कई ऐसे ब्रिज बन यह हैं जिस पर यातायात शुरू होने से लोगों के लिए यातायात में बहुत राहत होगी। इसमें सबसे पहले है भीरपुर और मेजा मार्ग पर बन रहा आरओबी इसका काम 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है वहीं रामपुर में बन रहा आरओबी भी 96 प्रतिशत बन कर तैयार है। शहर में मजार तिराहा (सलोरी) आरओबी भी 95 प्रतिशत तक बन चुका है। महाकुंभ से पहले जिले में 17 आरओबी और आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) बनाए जा रहे हैं। इसमें से पिछले दिनों 4 आरओबी बनकर तैयार हो चुके हैं शेष के काम ने तेजी पकड़ी है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि 31 अक्टूबर तक सभी आरोपों का निर्माण हो जाएगा। सूबेदारगंज का जो आरोपी अभी 2 महीने पहले ही शुरू हुआ था वह भी इस वक्त 23 प्रतिशत से ज्यादा बनकर तैयार हो चुका है।
प्रयागराज के कार्यों पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल टीम बनाई थी जो कि कुम्भ मेला 2025 को देखते हुए सभी कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है और लगातार प्रयास कर रही है कि सभी कार्यों को निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया जाए।
प्रयागराज के तेज़ विकास को देखते हुए देश विदेश की कई कंपनियां भी प्रयागराज में अपना व्यापार बढ़ा रही हैं। अब प्रयागराज सहर के विकास का दायरा बढ़ता जा रहा है और लोग सहर के आस पास तेज़ी से ज़मीन की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।
Leave a Reply