Getting Kahatauni In Uttar Pradesh

यूपी में खतौनी लेना हुआ आसान ! उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया के सन्देश को लेकर बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है, उसी के तहत अब उत्तर प्रदेश में लोगों को अपनी ज़मीन खरीदने या बेचने से सम्बंधित अभिलेखों के लिए बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंग। खतौनी को पहले UP भूलेख पोर्टल से निकाला जा सकता था लेकिन सर्टिफाइड खतौनी के लिए लोगों को चक्कर लगाने पड़ते थे।

पहले सर्टिफाइड खतौनी निकलने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण खतौनी निकल तो जाती थी लेकिन उसको सर्टिफाइड अलग से कराना पड़ता था परन्तु सरकार ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है। अब उत्तर प्रदेश सरकार का कॉन्ट्रैक्ट SBI बैंक के साथ हो गया जो की ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करेगा जिससे की ऑनलाइन ही सर्टिफाइड खतौनी आसानी से निकाली जा सकती है।

खतौनी एक महत्वपूर्ण अभिलेख है जिसकी आवस्यकता मूलतः खातेदारों को पड़ती जिसमें की उसकी ज़मीन से जुड़े सभी विवरण उपलब्ध रहते हैं।

आयुक्त एवं सचिव राजस्वा परिषद् एसवीएस रंगा राव और महाप्रभंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अजय कुमार साहू ने मंगलवार 27 /02 /2024
को इस सबंध में करार किया और बताया की इसके होने के पश्चात कोयिब भी व्यक्ति 24*7 कहीं से भी सर्टिफाइड खतौनी निर्धारित शुल्क का भुगतान करके प्राप्त कर सकेगा।

इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और अब न सिर्फ खतौनी बल्कि अन्य अभिलेखों की भी सर्टिफाइड कॉपी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी , इससे लोगों को बार – बार सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा और किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी। अभिलेखों को ऑनलाइन होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और कागज़ों को प्राप्त के लिए होने वाले करप्शन में भी कमी होगी।

About Author

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HOME
MY ADS
POST ADD
CHAT
ACCOUNT